Meri Dulhan Si Raaton Ko | भारत संस्कारों की जननी
Follow Us         

मेरी दुल्‍हन सी रातों को


बदनाम रहे बटमार मगर, घर तो रखवालों ने लूटा

मेरी दुल्‍हन सी रातों को, नौलाख सितारों ने लूटा


दो दिन के रैन-बसेरे में, हर चीज़ चुराई जाती है

दीपक तो जलता रहता है, पर रात पराई होती है

गलियों से नैन चुरा लाई, तस्‍वीर किसी के मुखड़े की

रह गये खुले भर रात नयन, दिल तो दिलदारों ने लूटा


जुगनू से तारे बड़े लगे, तारों से सुंदर चाँद लगा

धरती पर जो देखा प्‍यारे, चल रहे चाँद हर नज़र बचा

उड़ रही हवा के साथ नज़र, दर-से-दर, खिड़की से खिड़की

प्‍यारे मन को रंग बदल-बदल, रंगीन इशारों ने लूटा

हर शाम गगन में चिपका दी, तारों के अधरों की पाती

किसने लिख दी, किसको लिख दी, देखी तो, कही नहीं जाती

कहते तो हैं ये किस्‍मत है, धरती पर रहने वालों की

पर मेरी किस्‍मत को तो, इन ठंडे अंगारों ने लूटा


जग में दो ही जने मिले, इनमें रूपयों का नाता है

जाती है किस्‍मत बैठ जहाँ, खोटा सिक्‍का चल जाता है

संगीत छिड़ा है सिक्‍कों का, फिर मीठी नींद नसीब कहाँ

नींदें तो लूटीं रूपयों ने, सपना झंकारों ने लूटा


वन में रोने वाला पक्षी, घर लौट शाम को आता है

जग से जानेवाला पक्षी, घर लौट नहीं पर पाता है

ससुराल चली जब डोली तो, बारात दुआरे तक आई

नैहर को लौटी डोली तो, बेदर्द कहारों ने लूटा

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पेज को ज़रूर लाइक करें और नीचे दिए गए बटन दबा कर शेयर भी कर सकते हैं
मेरी दुल्‍हन सी रातों को
   420   0

अगला पोस्ट देखें
भिक्षुक
   379   0

Comments

Write a Comment


Name*
Email
Write your Comment
अकाल और उसके बाद
- Nagarjun
   414   0
कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिये
- Dushyant Kumar
   423   0
फिर क्या होगा उसके बाद
- Balkrisna Rao
   398   0
जलियाँवाला बाग में बसंत
- Subhadra Kumari Chauhan
   435   0
सतपुड़ा के घने जंगल
- Bhawani Prasad Mishra
   481   0
ये सारा जिस्म झुक कर
- Dushyant Kumar
   401   0
शासन की बंदूक
- Nagarjun
   482   0
भिक्षुक
- Suryakant Tripathi Nirala
   379   0
हम दीवानों की क्या हस्ती
- Bhagwati Charan Verma
   448   0
हालाते जिस्म, सूरते-जाँ और भी ख़राब
- Dushyant Kumar
   0   0
राह कौन सी जाऊँ मैं?
- Atal Bihari Vajpayee
   0   0
मैं नीर भरी दुख की बदली
- Mahadevi Verma
   401   0
कुबेर धन प्राप्ति मंत्र
- Anonymous
   1   0
By visitng this website your accept to our terms and privacy policy for using this website.
Copyright 2025 Bharat Sanskaron Ki Janani - All Rights Reserved. A product of Anukampa Infotech.
../