आओ बच्चो, तुम्हें सिखायें
भोजन का विज्ञानं ।
भोजन से ही ताकत आती
भोजन से मुस्कान ।
कार्बोहाइड्रेड और विटामिन
भोजन से ही पाते,
खनिज, वसा, प्रोटीन मिलें
जब अच्छा भोजन खाते,
भोजन से ही जीवन चलता ,
बचती सबकी जान ।
भोजन से ही ताकत आती
भोजन से मुस्कान ।
सदा संतुलित भोजन देता
पोषक तत्व जरूरी,
इस शरीर की सभी जरूरत
भोजन करता पूरी,
सही समय पर करते रहना
तुम बढ़िया जलपान।
भोजन से ही ताकत आती
भोजन से मुस्कान ।
अच्छा भोजन करके ही
रोगो से हम लड़ पाते,
मन को स्वस्थ बनाता भोजन
तब ढंग से पढ़ पाते,
प्यारे बच्चो , कभी न रहना
तुम इससे अनजान।
भोजन से ही ताकत आती
भोजन से मुस्कान ।